Subscribe Us

जनसेवा और विकास के नए आयाम पर मंथन — कुरुवां के अतुल दुबे ने पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा से की प्रेरणादायी मुलाक़ात

 जनसेवा और विकास के नए आयाम पर मंथन — कुरुवां के अतुल दुबे ने पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा से की प्रेरणादायी मुलाक़ात




बैकुंठपुर।

जनसेवा, विकास और संगठन सुदृढ़ीकरण जैसे अहम विषयों पर आज  एक महत्वपूर्ण सौजन्य भेंट हुई, जब कुरुवां निवासी और समाजसेवी अतुल दुबे ने छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष, कुदरगढ़ लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा से मुलाक़ात की।


करीब एक घंटे चली इस सारगर्भित बातचीत में क्षेत्र की विकास योजनाओं, जनकल्याण कार्यक्रमों और संगठन की मजबूती पर गहन विमर्श हुआ। श्री पैकरा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि "विकास केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि जनता की सक्रिय भागीदारी और पारदर्शिता से संभव है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता होगी।


समाजसेवी अतुल दुबे ने बताया कि श्री पैकरा जी का सरल स्वभाव, दूरदृष्टि और जनहित के प्रति अटूट समर्पण उनके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहा है। उन्होंने कहा, "ऐसी मुलाक़ातें केवल मार्गदर्शन ही नहीं देतीं, बल्कि समाज और प्रदेश की प्रगति के लिए हमारे संकल्प को और मजबूत करती हैं।"

इस भेंट को स्थानीय नागरिकों ने भी सराहा और इसे क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक संकेत बताया। लोगों का मानना है कि जब जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले समाजसेवी और अनुभवी नेता एक मंच पर आते हैं, तो परिणाम निश्चित रूप से सकारात्मक होते हैं।

0 Comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.