Subscribe Us

ग्राम पंचायत मेरो उधनापुर में जरूरतमंद बालक को मिली जीवनदायिनी सहायता


एक्सेस टू जस्टिस एवं छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान की पहल से निशुल्क स्वास्थ्य जांच




मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान एवं एक्सेस टू जस्टिस जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत मेरो उधनापुर के एक जरूरतमंद बालक को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की गई।

संस्था को जानकारी मिली थी कि ग्राम पंचायत क्षेत्र का एक बालक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा है, किन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसका इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। जानकारी मिलते ही एक्सेस टू जस्टिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मदद के लिए पहल की।

संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार के समन्वय से बालक को तुरंत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई और आगे की कार्यवाही हेतु उसे बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा बालक को निरंतर सहयोग और संरक्षण प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।

संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि बच्चों के अधिकारों और संरक्षण के लिए जिले में लगातार जागरूकता एवं सहायता गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। संस्था का उद्देश्य है कि प्रत्येक जरूरतमंद बच्चे तक स्वास्थ्य, शिक्षा और न्याय की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

ग्रामवासियों ने संस्था और टीम की इस संवेदनशील एवं मानवीय पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था की तत्परता से बालक को समय पर उपचार और देखभाल मिल सकी, जिससे उसका जीवन सुरक्षित हो पाया। यह पहल बच्चों के अधिकारों, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में संस्थान के समर्पण और जिम्मेदारी का उदाहरण है।

0 Comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.