चरचा। पी. एम. श्री शासकीय प्राथमिक शाला चरचा में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल की गई। विद्यालय में साइंस लर्निंग सेंटर, मुस्कान पुस्तकालय, संगीत कक्ष एवं स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता, नगर पालिका शिवपुर-चरचा के अध्यक्ष कुंडल साय, मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा विश्वकर्मा, संकुल प्राचार्य बालक चरचा रामलखन यादव, संकुल समन्वयक राजेन्द्र कुमार मंडल, संकुल समन्वयक चरचा कन्या निर्मल लकड़ा तथा व्याख्याता कमल डडसेना विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इन नई आधुनिक सुविधाओं से विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक शिक्षा, पठन-पाठन, कला-संस्कृति एवं डिजिटल तकनीक आधारित शिक्षण का लाभ मिलेगा। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इससे बच्चों का ज्ञान और व्यक्तित्व दोनों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।








0 Comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.