कोरिया,छत्तीसगढ़/कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में कृषि, पशुचिकित्सा और मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने विभागवार पिछले वर्ष की तुलनात्मक समीक्षा की। कृषि विभाग के विभागीय आंकड़ों के अनुसार, जिले में अब तक 5518.60 क्विंटल बीज का भंडारण किया जा चुका है, जिसमें से 5518.60 क्विंटल बीज किसानों को वितरित किया गया है। यह कुल भंडारण का लगभग 100 प्रतिशत है। इसी प्रकार प्राप्त विभागीय जानकारी के अनुसार दलहन के फसल वर्ष 2024 में 9194 हेक्टेयर से बढ़कर वर्ष 2025 में 9690 हेक्टेयर हुआ है। वहीं तिलहन के रकबा 2024 में 1874 हेक्टेयर से बढ़कर वर्ष 2025 में 2230 हेक्टेयर हुआ है। जिसमें मुंगफली, तिल, रामतील आदि फसल शामिल है।
उन्होनें कहा कि पिछले प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए बीज भंडारण, खाद्य वितरण, कीट नियंत्रण, फसल बीमा और किसान रजिस्ट्रेशन जैसे कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्राम सेवकों, तहसीलदार और पटवारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने का निर्देश दिये साथ ही विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार और पशु वैक्सीनेशन का टारगेट तथा मत्स्य विभाग को योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं और छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी फैलाएं। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चयनित 154 ग्रामों में गतिविधियों में भागीदारी का भी आह्वान किया।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर डी.डी. मांडवी, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशु सेवाएं, सहायक मत्स्य अधिकारी और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।








0 Comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.